Give Your Career A New Flight
अपना कैरियर को एक नई उड़ान दें
आजकल के इस भागा दौड़ वाले दौर में सभी को अपने या अपने बच्चे के भविष्य में क्या और कैसे होगा जैसे कुछ बाते सताती है और चिंता भी होती है। पर ऐसा न हो कि आप उन्हें डरा दे या फिर वह डर जाए किसी चीज़ से। इसलिए Career planning करे और ये सुनिश्चित करे कि क्या ठीक है और क्या नहीं।
Career Planning से आप ये पता लगा सकते है कि आपको क्या चाहिए, आपको क्या आता है, इससे आपको क्या benefit मिलेगा और आपको क्या करना चाहिए। अपने और अपने बच्चे के career को आप अगर सवारना चाहते है तो ये सब बातों को ध्यान से पढ़े और समझे–
1 अपने goals को पता करे और यह भी कि वह आपके लिए कितना beneficial होगा।
2 अपने time और energy को व्यर्थ में न जाने दे बल्कि कुछ ऐसा चुने जिसे आपके time और energy कि परख हो और उसे उतना ही महत्त्वपूर्ण समझे।
3 आपका जो भी goal है उस पर अधिक मेहनत करे और मन लगा कर काम करे।
4 खुद को जानने कि कोशिश करे और यह भी कि आपको क्या पसंद है, आप किस काम में सबसे अच्छे है, आपकी क्या और कौनसी कमज़ोरियाँ है।
5 मार्केट के बारे में जानने की कोशिश करे जैसे क्या यह जॉब आपके लिए सही है, क्या आपको उतने सैलरी दे पाएंगे जितनी आपको हक़ है, क्या आपकी पढ़ाई और योग्यता इस नौकरी के लायक है।
6 आपके अंदर की कमियों को जानने कि कोशिश करे जैसे आपका कौशल, अनुभव, आपकी पढ़ाई, आपकी योग्यता। और हो सके तो उन सबको पूरा करने कि कोशिश करे और ज़ादा मेहनत करके।
7 वही चुने जो आपके लिए सही हो और जो आपके सपने पूरे कर सके।
8 यह सब कुछ जानने के बाद एक plan या स्ट्रेटेजी तैयार करे और ऐसे ज़्यादा लम्बे समय तक न पकड़ कर रखे।
9 ऐसा भी हो सकता है कई बार आपको कुछ नया सीखना हो या करना हो इसलिए ये ज़रूरी है कि आपके द्वारा बनाया गया आपका plan सही और ज़रूरत होने पर उसमे कुछ बदलाव भी किये जा सकते हो।
10 किसी ऐसे व्यक्ति को ढूढ़िये जो आपकी मदद कर सके और आपको सही रास्ता बता सके।
यह सब कुछ शायद आपको बोहोत ज़्यादा लगे या आप इससे बोर हो जाए करते वक्त। पर यही एक तरीका है जिससे आप अपने सपने पूरे कर सकते है। और साथ हि यह आपकी मदद करता है आपको एक बेहतर इंसान बनाने में और आगे बढ़ने में।