8 Years Excellence In Money Making Skill Training

Heavy Course Fee But Low Income ?

Heavy Course Fee But Low Income?

EVENT MANAGEMENT| DIGITAL MARKETING| ANCHORING

युवाओं की एक आम शिकायत जितना टाइम और फीस कोर्स में इन्वेस्ट किया उस हिसाब से जॉब / बिज़नस में कमाई नहीं होती, सीनियर्स या पिछले बैच के प्लेसमेंट्स देख देख कर टेंशन होता है आखिर क्या गलत हो रहा है कभी कभी समझ के बाहर हो जाता है, मेरा भी सपना है की अच्छी कमाई होनी चाहिए। एक तरफ सुनता हूँ की देश में कुछ लोग स्मार्ट तरीके से काम करके बहुत कम उम्र और कम समय में बहुत अच्छा कमा रहे हैं वही दूसरी तरफ ऐसे लाखों करोड़ों Anchoringयुवा हैं जिनकी मासिक तंख्वाह या कमाई 4 डिजिट में ही अटकी हुई है, विशेष रूप से छोटे शहरों में !

अगर यह पेरेग्राफ पढ़ने के बाद आप कुछ हद तक इसे अपने आप के साथ जोड़ पा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना चाहिए साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहिए ।

इस आर्टिकल के जरिये आपको जानकारी मिलेगी की कैसे कम समय और कम फीस इन्वेस्ट करके भी आप एक अच्छी कमाई के साथ अपना कॅरियर शुरू कर सकते हैं ।

आप के सवाल और समस्या का आधा जवाब तो पहले पेरेग्राफ में ही छुपा हुआ था “कुछ लोग स्मार्ट तरीके से काम करके बहुत कम उम्र और कम समय में बहुत अच्छा कमा रहे हैं”

जी हाँ हार्ड नहीं स्मार्ट का जमाना है और जब बदलते समय में सब कुछ SMART होता जा रहा है तो सबसे पहले सोचिए कहीं आप का वर्तमान कोर्स कई सालों या सदियों पुराना तो नहीं है, क्या उस कोर्स के साथ ऐसी कोई स्किल सिखाई जा रही है जो आपकी मदद अच्छी कमाई में कर सकती हैं ।

“आप को तो पता होगा ही की Pizza Base की कीमत 10-30 रुपए मात्र होती है, लेकिन जैसे ही उस पर टोपिंग और बेकिंग का काम होता है कीमत 100-500 रुपए हो जाती है” बिलकुल वही हाल ट्रेडीशनल कोर्स और स्किल्स का हैं जहाँ मॉडर्न स्किल्स pizza base पर टोपिंग और बेकिंग का काम करती है ।

जरूरत है अपने वर्तमान कोर्सेज के साथ वो सीखने का जहाँ अच्छी कमाई के कई अवसर अब भी सिर्फ इसलिए खुले हैं क्योंकि भीड़ का बड़ा हिस्सा उस रास्ते पर नहीं चल रहा हैं, जरूरत है First & Fast मूवर्स बनने का ।

क्या आपको पता है की Event Management, Digital Marketing, Anchoring यह सब ऐसे फील्ड्स है जहां आज प्रोफेशनल्स की मांग बहुत ज्यादा है परंतु जागरूकता के अभाव में बहुत कम लोग इन सब कोर्सेज में एड्मिशन लेते हैं और कई शहरों में आज भी यह सब कोर्सेज उपलब्ध नहीं है ।

आप पूरे देश में कहीं भी रहते हों यदि आप विश्व प्रसिद्ध झीलों के शहर उदयपुर में आकर इनमे से कोई भी कोर्स करना चाहते हैं या आप आस पास के किसी शहर में ही रहते हैं तो भी इस तरह के कोर्सेज में आप एड्मिशन ले सकते हैं ।

EduWings पर पिछले 5 साल से सैंकड़ों युवाओं को हमने तैयार किया है Modern Skills के साथ जहाँ वो Industry की डिमांड के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रहे हैं, हमारे अधिकतर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के लिए ना भाषा की बाध्यता है ना उम्र की और ना ही बहुत अधिक शैक्षणिक योग्यता की ।

आज कई स्टूडेंट्स अपनी दी गई फीस का 100 – 150 गुना तक सालाना कमा रहे हैं, कुछ जॉब में कुछ बिज़नस में और कुछ फ्रीलंसिंग के जरिए !

नीचे दिये गए फॉर्म में अपनी जानकारी भरिए और इंतजार कीजिये हमारे Career Growth Guide के फोन का जो आपको बताएँगे कैसे आप भी 4 डिजिट नहीं 5 डिजिट वो भी अच्छी वाले फिगर्स में कैसे कम समय और कम फीस के साथ अपने कॅरियर को नई दिशा और दशा दे सकते हैं ।

क्योंकि EduWings पर सैकड़ों सपने हुए हैं सच और होते रहेंगे !

Leave a comment

three × 2 =

Request Syllabus
Request Syllabus
RAJASTHAN'S ONLY INSTITUTE
WITH 25+ MONEY MAKING COURSES FROM 10+ SEGMENTS
Know About Our Courses & Scholarship Schemes
Rajasthan's Only Institute
With 25+ Money Making Courses From 10+ Segments
Know About Our Courses & Scholarship Schemes
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus