Offer Letter Acceptance : things to keep in mind

How To Accept Offer Letter?

Things to keep in mind while accepting offer letter

ये आपकी कंपनी पर है कि वह आपको offer letter  कैसे देते है मतलब कि ईमेल, प्रिंट में या फिर बस ऐसे ही बोल कर। पर ये आपको देखना होगा कि वह offer letter लिखित में हो। और ये भी देखना आपकी ही जिम्मेदारी है कि उसमे सब कुछ वैसा हि है जैसा होना चाहिए था जैसे

1 कंपनी का लेटरहेड जैसे Employee का नाम, जगह, जैसा कुछ

2 आपका समय क्या है और कब खत्म होता है पूरे दिन में

3 आपका पद क्या है और आप किस तरह का काम करेंगे या करने वाले है

4 आपकी सैलरी क्या होगी और इसमें कितना बढ़ावा होगा और यह भी कि अगर आप ज़्यादा काम करते है तो आपको इसके पैसे मिलेंगे या नहीं

5 कंपनी के क्या विचार है और यह आपसे क्या चाहते है

6 आपका कितना लाभ होगा इससे और कितना वेतन बढ़ाया जाएगा

अगर उस offer letter में यह सब कुछ है तो भी थोड़ा शांति से सोचिये कि यह आपके लिए सही है या नहीं। क्या ये मेरी मदद करेगा अपने सपने पूरा करने में या क्या ये मुझे इस काबिल बनाएगा के में और उचाईया छू सकू

क्या इस कंपनी पर पूरा भरोसा किआ जा सकता है? और अगर नहीं तो इसका क्या कारण है। क्या ये कंपनी आपको अपने सारे हक़ दे पाएगी या नहीं?

वैसे तो और भी बहुत कुछ हो सकता है offer letter में या फिर कुछ उनसे किये गए वादे भी पूरा ना हो पर इसका मतलब ये नहीं की आप उन पर गुस्सा हो जाए या फिर नौकरी ही छोड़ दे। तब आपका फ़र्ज़ बनता है उनसे ये सबकी जानकारी लेना और इस सबके बारे में बैठकर शांति से बात करना।

और हर कंपनी आपके भले के लिए ही सोचती है। तो बस आप थोड़ासा विश्वास रखें उन पर और अगर सब कुछ सही है और आप जो चाहते थे वह सब है तो फिर देर किस बात कि अपने पेन उठाए और उन्हें हाँ कर दे।

जब भी आप उनको जवाब देवे तब उनका धन्यवाद करना भूले और यह भी बताए कि चाहे जो हो आप उनके साथ है हर स्थिति में। और यह भी पूछ ले कि क्या आप उनकी कोई मदद कर सकते है जिससे कि सारी formality जल्दी पूरी हो जाए।

Things to know while writing acceptance for offer letter:

Keep your letter short and sweet.

And do include these elements:

  • A thank-you for the opportunity
  • Verbiage that says you accept the company’s offer of employment
  • Your title
  • A recap of the salary and benefits as you understand them
  • The date you expect to start
Offer letter acceptance example:
Below is the example of writing offer letter acceptance over a mail:

Subject line: *Kane* – Job Offer Acceptance

Dear Siya,

Thank you for your offer of Product Manager at Nureca Ltd. I am delighted to formally accept the offer, and I am very much looking forward to joining the team.

As discussed, my starting salary will be Rs.2 lacs . I will receive 30 days annual leave, and private health insurance after probation.

I can confirm that my starting date of employment will be 01/03/2021. If there is any additional information you need prior to this date, please let me know.

Once again, thank you very much for the opportunity, and I look forward to working with you.

Kind regards,

KANE

Offer letter acceptance example in writing:

Visit the below links for gaining more knowledge abut the offer and offer acceptance, employment contract act and how to apply for employment

CLICK HERE for knowing how to write a cover mail

For more details about employment contract click here

How to apply for employment

3/5 - (9 votes)

Leave a comment

Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
For Next Few Days, New Batches Are Not Available.
You Can Leave Your Query Here