How To Answer The Question “Why You Should Be Appointed For this Internship”?

How To Answer The Question “Why You Should Be Appointed For this Internship”?

Internship

आपको इस इंटर्नशिप के लिए क्यों नियुक्त किया जाना चाहिए“- इस सवाल का उत्तर कैसे दे?

Internship हमारे जीवन का बहुत बड़ा और ज़रूरी हिस्सा है। यह आपको अपने सपने पूरे करने में मदद करेगा और आपको उस मुकाम तक पहुचाएंगा जहाँ आप जाना चाहते है। अगर आपका इंटर्नशिप या जॉब इंटरव्यू पहली बार है तो एक प्रश्न तो तय है कि वह पूछेंगे ही और ये किहम आपको इस नौकरी या इंटर्नशिप के लिए क्यों रखे या आपको क्यों रख ना चाहिए 

यह जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है बल्कि ये थोड़ा मुश्किल और पेचीदासा है। इसका जवाब या तो आपको हाँ करवाएगी या फिर ना। और इसलिए ये बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आप इसका जवाब बहुत सोच समझकर और सही ढंग से देवे।

इंटर्नशिप आपके जीवन में बहुत कुछ बदलाव लाएगी और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। तो अब देखते है कि आप किस तरह के जवाब दे सकते है और कैसे

  1. अपने बारे में खुल कर बताए और यह भी कि आप क्या कर रहे है और आप यह (x) delete this क्या करना चाहते है।
  2. यह भी बताए कि इससे आपको क्या फायदा होगा आप इससे क्या सीखेंगे और कंपनी क्या मदद करेगी आपकी।
  3. आप Fresher होंगे उनके लिए और खुद के लिए भी तो इसका फायदा उठाए और ये बताने कि कोशिश करे कि आप हर कोई चीज़ को बहुत उत्साह और उमंग से करेंगे।
  4. उन्हें ये बताए कि अगर वह आपको इंटर्नशिप या नौकरी दे देते है तो आप उनके साथ अपने कुछ Idea या Strategy शेयर करेंगे जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबीत होगी।
  5. उनके साथ उनके कुछ अच्छे कामों के बारे में बात करे और यह भी बताए के आपको ये सब कैसे और कहा से पता चला।
  6. जितना हो सके उतना उनका दिल जीतने की कोशिश करे ओर यह भी बताए कि ये आपकी अच्छी किस्मत होगी अगर आप यहाँ पर काम करेंगे और इतने अनुभवी और टैलेंटेड लोगों के साथ काम करना और उनसे रोज़ कुछ सीखना अपने में ही बहुत बड़ी बात हगी।
  7. अगर आपने कोई इंटर्नशिप कर रखी है पहले से या कोई नौकरी तो उसके बारे में बताए कि आपने वहाँ पर क्या किया और यहा पर वह सब आपकी कैसे मदद करेगा।
  8. अगर आप किसी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के लिए कर रहे है ये सब तो उन्हें बताए कि आपने क्याक्या कर रखा है जैसे आपकी वेबसाइट, आपके ब्लोग्स, आपके सोशल मीडिया पर बने हुए अकाउंट और उनसे आप क्या करते है। इससे सामने वाले को आसानी होंगी आपको अच्छे तरीके से जानने में।
  9. आपको कोई शर्म नहीं है अगर आप किसी से मदद मांगते है या लेते है क्योंकि मुझमे बोहोत खुले विचार है। और अगर कोई मदद करता भी है तो तो वह या में छोटा कोई भी छोटा दिखेगा।
  10. कथनी से ज़्यादा में करनी में विश्वास रखता हु। और वक्त आने पर आपको ये पता भी चल जाएगा।

ये थे कुछ टिप्स या आप सलाह भी कह सकते है। ये कोई ज़रूरी नहीं है कि सारी बाते आपके हित में हि पर यह ज़रूर है कि इनमें से काफी बातें आपका फायदा ज़रूर करवाएगी।

Rate this post

Leave a comment

Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
For Next Few Days, New Batches Are Not Available.
You Can Leave Your Query Here