8 Years Excellence In Money Making Skill Training

How To Answer The Salary Expectation Question In Job Interviews?

How To Answer The Salary Expectation Question In Job Interviews?

Salary Expectations

नौकरी के साक्षात्कार में वेतन अपेक्षा प्रश्न का उत्तर कैसे दें?

आखिर हम और आप काम ही इसलिए कर रहे है ताकी हमें अच्छा और पर्याप्त वेतन मिल सके | जिसकी मदद से अपने परिवार कि सारी ज़िम्मेदारियाँ पूरी कर सके और साथ ही कुछ बचत भी | और यह सब करने के लिए आपका मासिक वेतन या जिसे हम पैकेज भी बोलते है वो ना सिर्फ अच्छा परन्तु इतना जो आपके काम को संतुष्टि दे सके | और यह प्रश्न आपसे हमेशा पूछा जाएगा जब भी आप इंटरव्यू देने जाते है | वैसे तो कंपनी और उससे जुड़े हुए कुछ खास लोगो को पहले से ही पता होता है कि आपकी सैलरी क्या और कितनी होनी चाहिए | पर अगर आप अच्छे से और सोच समझ कर इसका जवाब देते है तो शायद वो आपके वेतन में बढ़ोतरी भी कर सकते है | बहुत अच्छे से इसका जवाब देने के लिए हमारे पास उच्च टिप्स है जैसे

  1. पहले अपना जॉब रोल के बारे में सब कुछ जान ले और उसे अच्छे से समझ भी लेवे फिर ही किसी निर्णय पर पहुंचे |
  2. एक चतुर जवाब दे कर आप उनसे थोड़ा समय मांग सकते है| जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको क्या और कितना मिलना चाहिए और उसके लिए आपको कितना बोलना चाहिए |
  3. अगर आपको लगता है कि यह कंपनी और जॉब आपके लिए सही है तो आपको थोड़ा ढील देना होगा |
  4. आप अभी के वेतन के बारे में सोचिये और उसके हिसाब से आप वो बोल सकते है | और इसका मतलब ये नहीं कि आप बहुत ज्यादा या फिर काम बोले |
  5. अगर आपको लगता है कि पहली वाली जगह पर आपको काम वेतन मिलता था तो यह पर आप थोड़ा ज्यादा कि भी आशा कर सकते है |
  6. अपने बारे में और अपने काम के बारे में कुछ बताए जिससे उनको यह विश्वास हो जाए कि जिस वेतन कि आप उम्मीद कर रहे है वो सही है और किफायती भी |
  7. अगर आपको या उनको सही नहीं लगता है एक दूसरे का बताया हुआ वेतन तो बातचीत के लिए तैयार रहें और कुछ ऐसा चुनने कि कोशिश करे जिससे आप दोनों का फायदा हो |
  8. अगर आप एक अनुभवी उम्मीदवार है तो आपको बिलकुल भी जिझकना नहीं चाहिए किसी भी प्रकार के वेतन की मांग करना |
  9. एक दम से यह ना बोल दे के मुझे इससे काम नहीं चलेगा या जो मैने बोला है वही होना चाहिए |
  10. अगर आपको कुछ कम लगता है तो निराश ना होए और ये पूछे या जानने कि कोशिश करिये कि क्या अभी भी कोई गुंजाईश बाकी है या कुछ हो सकता है |

इसका जवाब देते समय थोड़ा शांति और धैर्य रखे | और कुछ भी ऐसा ना करे जो आपको किसी प्रकार की मुसीबत में डाल दे और जो आपने सोचा है उसका कुछ उल्टा ही हो जाए | याद रखिये कि उस कंपनी को आप से बहुत सारी उम्मीदें है |

Leave a comment

sixteen − thirteen =

Request Syllabus
Request Syllabus
RAJASTHAN'S ONLY INSTITUTE
WITH 25+ MONEY MAKING COURSES FROM 10+ SEGMENTS
Know About Our Courses & Scholarship Schemes
Rajasthan's Only Institute
With 25+ Money Making Courses From 10+ Segments
Know About Our Courses & Scholarship Schemes
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus