8 Years Excellence In Money Making Skill Training

अपनी पसंद का कैरियर कैसे चुनें

अपनी पसंद का कैरियर कैसे चुनें

what career to choose

जितने ज्यादा options होते जा रहे है उतने ही ज्यादा बच्चे और बड़े confuse भी हो रहे है की उनके लिए क्या सही है और की नहीं | और अगर आपको पता ही नहीं है की क्या करना है और क्या चुनना चाहिए तो इसमें थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है पर ज्यादा नहीं | कुछ ऐसे तरीके अपनाए जो आपकी मदद करें आपका एक बेहतरीन career चुनने में | इसे आसान करने के लिए हमने कुछ ऐसा बनाया है जिससे आपकी मुश्किल थोड़ी काम हो जाएगी जैसे –
1. सबसे पहले खुद को जानो और यह जानो की आपके अंदर क्या है और आप क्या कर सकते है जैसे आपकी ताकत , आप किस तरह के इंसान है , और आपके गुण |
2. आपके पास कितने options है पहले तो यह जानिए और फिर यह समझने की कोशिश करे की उनमें से कौन सा आपके लिए सही है और आप उसके बारे में कितना जानते है और क्या आपको वह आता भी है या नहीं | उसके बाद ही कोई फैसला करें |
3. आपको जीस भी किसी काम में interest हो उसकी एक list बनाए और जितना हो सके उसे उतना काम का और छोटा बनाने की कोशिश करें | और ऐसा ना हो की आप उसमे सब कुछ add कर ले |
4. जब अपने अपनी list छोटी ( पर वही जो सच में ज़रूरी है ) कर ही दी है तो आने ज़रूरत के हिसाब से companies में अपना Resume या CV भेजना शुरू कर देवे |
5. जब आपने अपना Resume भेज ही दिया है तो अब उसके according तैयारी भी करना शुरू कर देवे | इसका मतलब ये नहीं की आप interview के लिए कोई तैयारी ना करें | माना की आपने वो list अपने हिसाब से बनाई है पर फिर भी कुछ तैयारी तो कर ही लेवें |
6. Interview में आप पास हो जाते है और वो भी सारे interview में तो कुछ ऐसा चुने जो आपके और आपके future के लिए सही हो | और कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में ना लिया हो की जिससे आपको बाद में पछताना पड़े |
7. अगर इन सबके बाद भी आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो सबसे पहले अपने goals decide करें की आखिर आप चाहते क्या है और जो है उससे आप खुश क्यों नहीं है |
8. आप जो भी करना चाहते है या करने की सोच रहे है उसे किसी paper पर लिख ले ताकि आपको यह पता रहे की आप क्या करने जा रहे है और वो सही भी है या नहीं |

यह सब कुछ ऐसे तरीके या फिर कह सकते है strategies थी जिनकी help से आप अपना career अपने

हिसाब से चुन सकते है और तो और वह जिसमे आपको interest हो और जो काम करना आपको पसंद हो |

और फिर भू अगर कोई तकलीफ़ या परेशानी होती है यह सब करने में तो आप हमसे मिलिए, बात कीजिये

ताकि हम आपकी मदद कर सके आपकी पसंद का career चुनने में |

Rate this post

Leave a comment

4 + six =

Request Syllabus
Request Syllabus
RAJASTHAN'S ONLY INSTITUTE
WITH 25+ MONEY MAKING COURSES FROM 10+ SEGMENTS
Know About Our Courses & Scholarship Schemes
Rajasthan's Only Institute
With 25+ Money Making Courses From 10+ Segments
Know About Our Courses & Scholarship Schemes
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus