How to explain the gaps in employment
Employment gaps की व्याख्या कैसे करें
How to explain the gaps in employment /Employment gaps की व्याख्या कैसे करें, ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है यह एक आम बात है जैसे आप ड्रॉप करते है 10th या 12th के बाद कुछ नया और कुछ ऐसा जो आपकी मदद कर सके आपका भविष्य सुधरने में | और कभी तो कुछ लोग Employment gaps कॉलेज के समय पर हे कर देते है | तो Employment gaps से गबराइये मत क्योंकि ये आपको पता आपने क्यों और किस लिए किया था| ” और वैसे भी जो होता है अच्छे के लिए ही होता है ” बस यही सोच कर एक नई शुरुआत करें और आगे बढे| और ऐसे बोहोत सरे कारण होते है जिसकी वजह से आपको यह सब करना पड़ता है |
How to explain the gaps in employment /आपके Employment gaps को कैसे पता करें, इसके लिए कुछ आसान–से दिशा–निर्देश –
- Employment gaps के बारे में बात करने के लिए तैयार रहें और बिलकुल भी गबराने की ज़रूरत नहीं है | इससे कुछ ज्यादा फ़र्क नहीं पड़ता है पर वो आपसे सब कुछ जानने की उम्मीद करते है |
- ईमानदार रहे और जो भी कारण था उसे पूरी ईमानदारी के साथ बताए |
- ये ज़रूरी नहीं की आप उन्हें सब कुछ शुरू से बताए पर यह बताना ना भूले की आपने उस समय में क्या किया था और कैसे उसको उपयोग में लिया |
- जितना हो सके उतना छोटा पर वो सब कुछ सही होना चाहिए जहा आपको लगता है वह पर उसे खत्म भी कर सकते है |
- यह बोहोत अच्छा होगा अगर आप उन्हें सब कुछ सच-सच बता देते है | हो सकता है यह आपकी मदद करे नौकरी पाने में |
These were the ways of How to explain the gaps in employment
सिर्फ चार ही कारण होते है Employment gaps के और वह है –
- आपका कोई असफल व्यापार
- कोई पारिवारिक कारण
- आपको अपना अपना रास्ता खुद ढूंढ़ना हो
- या फीर आपको कोई बीमारी हो
जो भी बात या कारण हो Employment gaps का उसे खुल कर बताए कुछ भी छुपाए मत उनसे | यदि आप ऐसा करते है तो यह आपके लिए बोहोत शर्म की बात होगी और हो सकता है यह बात आपकी नौकरी भी आपसे छीन ले | उन्हें यह भरोसा दिलाए की आप ऐसा कुछ आगे नहीं करेंगे और अपने काम और नौकरी को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे |
So above were some of the ways of How to explain the gaps in employment, keep in mind those things while applying for a job after an Employment gaps.
For knowing the things to keep in mind while applying for a job click here.