How to get an internship?
इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करें?
How to get an internship? इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करें? आजकल का जॉब मार्केट इंटर्नशिप को बोहोत ज्यादा महत्व देने लग गए है | और सही भी क्योंकि यहां पर कैंडिडेट वो सारी बातें सीखते है जो उनके लिए ज़रूरी होती है जब वो कही पर नौकरी करेंगे या खुद का कुछ शुरू करेंगे |
हर वक्त ये ज़रूरी नहीं होता की आपने कहा से और कितने समय की लिए इंटर्नशिप करी बल्की यह की आने वहा रह कर क्या और कितना सीखा है यह आपकी कितनी मदद करेगी भविष्य में कंपनी को क्या फायदा होगा उससे | यहां कुछ रणनीतियां हैं जो आपकी मदद कर सकती हैं –
following are the points which show How to get an internship? /इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करें?
- इंटर्नशिप फाइंडर्स (Internship Finder) का उपयोग करें | ढूंढ़ते वक्त आप कहा पर रहते है और किस जगह पर इंटर्नशिप करना चाहते है वो बताना या लिखना ना भूले |
- सोशल मीडिया का लाभ उठाए | आजकल की बोहोत सारी कंपनी सोशल मीडिया पर बता देती है की उन्हें क्या और कैसा चाहिए |
- नियमित रूप से उन सभी कंपनी , और नौकरी के बारे में सब कुछ बताने वाले एप्प्स, वेब्सीटेस जैसी कुछ चीज़ो पर नज़र रखे |
- हो सके तो नौकरी मेले में जाए | वहा पर बोहोत सारी कंपनी आती है आप उनसे बात करे अपने कांटेक्ट बढ़ाए उन सबसे और वक्त आने पर उसे इस्तेमाल करना भी सीखे और करे भी |
- आप चाहे तो किसी काउंसलर की मदद भी ले सकते है | वह आपकी मदद करेंगे की आपको कोनसी और किस तरह की इंटर्नशिप करनी चाहिए |
- उन कंपनी को आप कॉल या मेल कर सकते है जजों आपको आसानी से इंटेर्नशिप के लिए रख लेवे और आपको सीखने को भी मील जाए |
- इंटरव्यू देने से पहले अपना रिज्यूमे, कॉल लैटर जैसी कुछ चीज़े पहले हि तैयार कर लेवें |
- हो सके तो अपना ऑनलाइन पोर्टफोलियो तैयार कर लेवे और उसे रिज्यूमे , सीवी में भी जोड़ दें |
- अपने स्कूल , कॉलेज , या संस्थान की मदद लेवें और उनसे पूछे या जाने की आप कहा पर इंटर्नशिप कर सकते है |
How to get an internship? कोई भी इंटर्नशिप करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपको इससे क्या और कितना फायदा होगा और आपको कितना सीखने को मिलेगा | दो तरह की इंटर्नशिप होती है एक तो paid वाली और दूसरी free वाली| यह ज्यादातर कंपनी पर निर्भर करता है की आपको कौन सी वाली देनी होती है | अगर आपको इंटर्नशिप करने है या इच्छा है तो आप हमें बता सकते है हम इसमें आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे |