8 Years Excellence In Money Making Skill Training

How To Write An Impressive Letter For Job Interviews?

How To Write An Impressive Letter For Job Interviews?

letter for job

नौकरी के साक्षात्कार के लिए एक प्रभावशाली पत्र कैसे लिखें? यह ज्यादातर कंपनी अपने एम्प्लोयी से लिखवाते है भले ही वो किसी को नई नौकरी या काम ना दे | इससे उन्हें यह पता चलता है की किस्में कितनी योग्यता , कौशल, ताकत है और कौन समय आने पर कंपनी की कितनी मदद कर सकता है | और तब भी जब आपकी कंपनी को लगे की आप इससे और भी बोहोत ज्यादा काम कर सकते है और साथ ही तरक्की भी |

अपने पत्र को किस ढंग से लिखें – 

  1.  कुछ भी लिखने से पहले अपने बारे में कुछ बताए | पर कुछ ज्यादा नहीं होना चाहिए सब कुछ अपनी एक हद्द में होगा तो ज्यादा बेहतर होगा
  2.  आपने जिस भी कंपनी में काम किया हो और जिस तरह का काम किया हो उसे अच्छे से बताने की कोशिश करे
  3.  अपनी बातों से उन्हें मंज़ूर कर देवे आपके पास आने के लिए | इसका मतलब यह नहीं है की आप कुछ भी लिख दें याद रखिये उन्हें इम्प्रेस करना है मजबूर नहीं |
  4.   कुछ ऐसा बताए की यह लिए सही क्यो है और इससे कम्पनी को क्या फायदा होगा
  5.  खत्म करते समय उनका धन्यवाद करें और एक सकारात्मक तरीक़े से उसे खत्म करने को कोशिश करें |

यह पत्र लिखने से पहले कंपनी के बारे में सब कुछ जान लेवे और यह भी की इससे आपका क्या फायदा होगा और कंपनी का भी | यह जरूरी नहीं है की आप इसे सिर्फ कोई कंपनी के लिए हि लिखे आप इंटर्नशिप, टीचिंग, कोई और नौकरी , जैसे कुछ के लिए भी लिख सकते है | By writing An Impressive Letter For Job Interviews आपकी तरक्की के आसार और बढ़ जाते है और आपकी कंपनी को पता रहता है कि आपको किस तरह का काम देना है जिससे आप दोनों का फायदा हो | कुछ गलतीया करने से बचे जैसे

  1.  आपने अभी तक अपना कोई ऐसा पत्र नहीं भेजा है
  2.  बिना किसी हैडिंग या किसी का अभिवादन करे ही आपने पत्र भेज दिया
  3.  आप उन्हें यह नहीं बता रहे है की समय आने पर आप क्या कर सकते है उनके लिए पर यह ज़रूर की उन्हें आपके लिए क्या करना चाहिए
  4.  काम की बात की बजाय आप पूरी रामायण लिख रहे है | जिसका कोई अर्थ ही नहीं है |
  5.  बिना पढ़े, उसमे जो भी ग़लतियाँ है उसे सुधारे बिना ही आपने उसे भेज दिया | इस कभी ना करे
  6.  हो सकता है की यह आपकी लिए यह उतना मायने नहीं रखता हो जितना कि एक रिज्यूमे ओर यह उनसे काम भी नहीं है |

जब कभी भी ऐसा पत्र लिखे तब यह सारी बातों को ध्यान में रख कर लिखे ताकि कोई भी गलती की गुंजाईश ना हो |

Whenever Write An Impressive Letter For Job Interviews once go through this article : How To Write An Impressive  Letter For Job Interviews?

So these were the tips on How To Write An Impressive Letter For Job Interviews?

Job application Letter 

Leave a comment

nineteen − eight =

Request Syllabus
Request Syllabus
RAJASTHAN'S ONLY INSTITUTE
WITH 25+ MONEY MAKING COURSES FROM 10+ SEGMENTS
Know About Our Courses & Scholarship Schemes
Rajasthan's Only Institute
With 25+ Money Making Courses From 10+ Segments
Know About Our Courses & Scholarship Schemes
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus