Keep These Things In Mind When Applying For Job

Keep These Things In Mind When Applying For Job

job application

नौकरी ढूंढने और करने में बहुत फर्क होता है और ये बात आप अच्छे से समझते भी होंगे और अगर आपने ये फैसला किया है नौकरी करने का या फिर से आप एक नई शुरुआत करना चाहते है कही ओर नौकरी करके तो इससे अच्छी बात कोई और हो ही नहीं सकती है

आपको बहुत सारे एड भी दिखते होंगे या बहुत सारी जगहों से कॉल भी आता होगा | और उन सबको बिना जाने या बिना परखे हाँ कर देने में कोई समझदारी नहीं है यदि आप उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखे तो शायद आपके लिए ये सब बहुत आसान और अच्छा भी हो सकता है |

  1. कोई भी एप्लीकेशन जैसे Resume या CV ऐसे ही बिना कुछ समझे भेज देवे | पहले उसकी जानकारी ले और यह भी के क्या वो आपके योग्य है भी या नहीं |
  2. उस कंपनी या इंडस्ट्री के बारे में सारी बातें अच्छे से जान ले और यह भी की वहाँ पर काम करने का माहौल, स्टाफ, और बाकी सब जने कैसे है |
  3. अगर आप फ्रेशर है या फिर कोई अनुभवी सबसे पहले अपना Resume ठीक करे और उन बातों को जोड़े जो आपके लिए मदद करेगी आपको वो नौकरी पाने में |
  4. कंपनी या वो संस्थान कहाँ पर है ये भी देख ले और यह भी की वहाँ पर कोई गाड़ी जैसे बस, ऑटो या रिक्शॉ की सुविधा है या नहीं |
  5. एक अच्छा सा कवर लैटर तैयार करे जिसमे आपके बारे में सब कुछ एक दम साफ़ और सही शब्दों में लिखा हो |
  6. कोई दूसरी नौकरी देखने से पहले ये जाने ले की क्या सच में आपको कोई और नौकरी कि ज़रूरत है भी या नहीं |
  7. आपने जहाँ पर जिस भी पद पर काम किया है उसके बारे सारी जानकारी अपने Resume में लिखे और कितने समय के लिए किया है वो भी |
  8. कही पर भी apply करने से पहले या इंटरव्यू देने से पहले अपनी सोशल मीडिआ प्रोफाइल जैसे की Linkedin को अपडेट (Not required) करना ना भूले | क्योंकि आपके बारे में सब कुछ जानने के लिए वो लोग आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल ही देखेंगे |
  9. वहाँ पर काम कर रहे कुछ Employees से बात करे और ये जाने की कंपनी और वहाँ पर काम करने वाले लोग कैसे है |
  10. विनम्र और आत्मविश्वासी बने और एक दम से सैलरी कि बात ना करने बैठ जाए |

Keep These Things In Mind When Applying For Job which are mentioned  above

Click here for knowing how to write a cover mail.

Job 

Rate this post

Leave a comment

Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
For Next Few Days, New Batches Are Not Available.
You Can Leave Your Query Here