Skills Of A Successful Event Manager
एक सफल इवेंट मैनेजर के कौशल
इवेंट मैनेजमेंट सुनते ही युवाओं के मन में आता है की क्यों ना वो भी इस इंडस्ट्री में कदम बढ़ाए | और हो भी क्यों ना, क्योंकि इवेंट मैनेजमेंट का मतलब ही ग्लैमर और आकर्षण है| अगर आप अपने आस पास ही देखेंगे तो आपको पता चलेगा की लगभग हर दिन कोई न कोई उत्सव मनाया जा रहा है! शादी ब्याह से लेकर चुनाव, बर्थडे पार्टीज से लेकर कॉर्पोरेट ज़मीन, थीम पार्टीज से लेकर म्यूजिक कंसर्ट्स, हर जगह आपको इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े हुए लोग ही मिलेंगे |
माना के इसमें काफी लोग जुड़े हुए है पर एक सफल इवेंट मैनेजर बनने के पीछे कही कारण होते है! आइए विस्तार में उनके बारे में बातें करते :
1. लीडरशिप स्किल्स: अक्सर देखा गया है के एक सफल इवेंट मैनेजर में लीडरशिप स्किल्स काफी अच्छी होती है. वे इसमें काफी कुशल होते है और इसे बखूबी निभाते भी है | एक सफल इवेंट मैनेजर हमेशा अपनी टीम को साथ लेकर चलता है और उन्हें लगातार मोटीवेट भी करता है
2. टेक्नोलॉजी से वाक़िफ़: ज़माना बदल गया है और ये युग अब डिजिटल माध्यम का है अब तौर तरीके भी बदल गए है ! इवेंट मैनेजर्स अब कई तरह के लेटेस्ट सॉफ्टवर्स को बखूबी इस्तेमाल करना जानते है क्योंकि उन्हें ये अच्छी तरह समझ आ गया है अब ज़माना डिजिटल हो गया है! इवेंट मैनेजमेंट में कई तरह के सॉफ्टवेयर जैसे इवेंट टिकटिंग सॉफ्टवेयर, वेन्यू मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर आदि ने इवेंट मैनेजर्स का काम आसान बना दिया है|
3. पैशन और आतुरता: बोलने में जितना आसान लगता है, इवेंट मैनेजर्स का काम उतना है नही, .हर दिन एक नयी चुनौती है और ऐसे में आपको पैशन और सीखने की जिज्ञासा लगी रहती है | काफी लोग शुरुआत में ही हताश होकर हार मान लेते है|
4. पारंपरिक कौशल: एक इवेंट को सक्सेस बनाने के लिए एक कुशल और सफल इवेंट मैनेजर को अपने टीम को साथ लेकर काम करना होता है, यहाँ पर अच्छा वक्त होना भी ज़रुरी है और सुनने वाला भी ध्येयवान होना जरूरी है| कई लोगो में तो ये खूबी गॉडगिफ्टेड भी होते है!
5. संगठनात्मक कौशल : एक इवेंट को सफल बनाने के लिए संगठनात्मक कौशल का होने भी बहुत जरूरी है. सही तरीके से काम को बाँटना और समय पाबंदी होने के बाद भी लोगो से काम करवाने के कला एक सफल इवेंट मैनेजर से बेहतर कोई नई समझ सकता!
अगर आप भी एक सफल इवेंट मैनेजर बनना चाहते है और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते है तो ये टिप्स फॉलो कीजिये! इस विषय से जुडी जानकारी और अवसर के बारे में जानने के लिए हमसे बेजिझक संपर्क करें| हम आपकी संपूर्ण रूप से मदद करने के लिए तत्पर है |