Some Steps For Successful Career Planning
Successful career planning के लिए कुछ कदम
तरक्की तो सबको चाहिए पर उससे जुड़े कुछ काम और थोड़ी मेहनत किसी को नई करनी | पर कुछ लोग ऐसे भी है जो आसमानो की उचाईयो को छूना चाहते है , कुछ नया और अलग करना चाहते है Successful career planning करना चाहते है अपने जीवन में |
ये तो सबको पता है कि जब तक आप मेहनत और सही direction में काम नहीं करते तब तक तो भूल ही जाइये Success के बारे में | आजकल का ज़माना मेहनत के साथ और कुछ भी मांगता है और वो ये कि आपकी सोच क्या है और आप कितने creative है |
पर कुछ ऐसी बातें भी है जिन पर आप काम करके अपने जीवन को और बेहतर और success पा सकते है –
- आपको वो करना शुरू करना होगा जो सच में आपको करना चाहिए और जिसकी जरूरत है और जो आपका मन चाहता है |
- खुद को बढ़ावा दे और नई चीजों को करते रहे |
- अगर आपको कोई तकलीफ़ या आपसे कुछ नहीं हो पा रहा है तो किसी कि मदद लेने में कोई बुराई नही है |
- अगर आपको ये लगता है कि आपको उस काम के कम पैसे मिल रहे है तो ये आपका हक़ बनता है उनसे बात करने का और पैसे बढ़ाने का भी |
- अपने सुझाव को कभी भी छोटा या कमज़ोर ना समझे किसी से भी | उठिए और बात कीजिये, उसके बारे हो सकता है कि जो आपके लिए छोटा हो वो उनके लिए बड़ा हो |
- जहाँ जरूरत है वहा पर ‘ना’ कहना भी सीखीए |
- अगर आपको किसी चीज़ से डर है या आपको घबराहट होती है तो उसे एक बार कोशिश ज़रूर करे
- हमेशा ऐसे लोगो के साथ रहे जो आपके हित में सोचते हो और आपकी कमज़ोरियों को छुपाने में कोशिश करें |
- पैसों कि कद्र करना सीखे ताकि वो आपकी मदद कर सके जब आप मुसीबत में हो |
- रोज़ कोई ऐसा काम करे जो आपकी मदद कर सके आपके सपने को पूरा करने में |
अब ये आप पर है कि आप इन सारी बातों को अपने जीवन में कैसे उतारते है और इसकी मदद से आप क्या क्या कर पाएंगे | और कोशिश करना ना छोड़े कभी भी और हमेशा नई चीजों को सीखते रहिए |
इस सब में एक बहुत अच्छी बात है और यह की आप के अंदर इतना कौशल है और समझ भी कि आपके लिए क्या सही है या नहीं |
So go on and do your Successful career planning
When you have done your full planning about your career then take it on another level . Click on below link
Click here for the in depth knowledge about career management