Tips On Writing Recommendation Letters
सिफारिश पत्र लिखने पर सुझाव-
यह एक ऐसा पत्र है जिसे आपको किसी और के लिए तैयार करना होता है जैसे नौकरी , इंटर्नशिप , कॉलेज एप्लीकेशन, या स्वयंसेवक जैसे कुछ अवसरों के लिए आवेदन करते है |
इसमें वह सारी चीज़े आती है जो आपके व्यवहार , अनुभव, ताकत जैसी कुछ बातें आपको दर्शाती है और आप कैसे है वह सब भी | अगर किसी में कोई भी प्रकार की कमी है तो उसे पूरा करवाने की कोशिश करें| व्यक्तिगत सिफारिश पत्र लिखने पर कुछ सुझाव -Tips On Writing Recommendation Letters
- लिखने से पहले कोई एक अच्छा सा फ़ॉर्मेट चुन ले और उसी के हिसाब से लिखे |
- छोटी हि सही पर शुरुआत एक उत्साह और प्रशंसा के साथ करें |
- ये लिखना ना भूले कि आप उस व्यक्ति को कैसे जानते है |
- सारी बातें साफ़ और स्पष्ट रूप से लिखे जैसे योग्यता , सफलताएँ , पढ़ाई आदि |
- आप उनके बारे कुछ अच्छा बताने के लिए उनकी तुलना भी कर सकते है | पर याद रहे वो कही किसी गलत दिशा में ना चली जाए |
- कुछ भी बढ़ा चढ़ा कर ना लिखे क्योंकि ऐसा करना उनके लिए हानिकारक हो सकता है |
- हो सके तो ये बताने की कोशिश करे की वो और नया सीखना चाहते है और कुछ सुधारने के लिए हमेशा तैयार है|
- जो भी लिखे वह सब सच हो और बिना घूमा फिरा के बात करे की कोशिश करें |
- जितना हो सके उतना पात्र को एक सकारात्मक रूप देने कि कोशिश भी करे और उसे खत्म भी वैसे हि करें|
- अगर आप चाहे तो इसे अपने बिज़नेस नाम और सिग्नेचर के साथ समाप्त कर सकते है |
कोई भी ऐसी बात का ज़िक्र ना करें जिससे वो व्यक्ति आने वाले समय में किसी दुविधा में पड़ जाए | इस पात्र का यह मतलब नहीं है की आप उनके बारे में सब कुछ अच्छा ही लिखेंगे चाहे ऐसा कुछ हो या ना|
EXAMPLE:
जितना हो सके खुल कर बात करे और सारी बातों को स्पष्ट रूप से लिखे और ऐसे लिखे की पढ़ने वाले को सब कुछ आसानी से समझ आ जाए |
This was a guide on Tips On Writing Recommendation Letters one should read
Here are top 10 interview tips
Here is the link for knowing more in detail about recommendation letter