Tips On Writing Recommendation Letters

Tips On Writing Recommendation Letters

tips to write letter of recommendation

सिफारिश पत्र लिखने पर सुझाव-

यह एक ऐसा पत्र है जिसे आपको किसी और के लिए तैयार करना होता है जैसे नौकरी , इंटर्नशिप , कॉलेज एप्लीकेशन, या स्वयंसेवक जैसे कुछ अवसरों के लिए आवेदन करते है |

इसमें वह सारी चीज़े आती है जो आपके व्यवहार , अनुभव, ताकत जैसी कुछ बातें आपको दर्शाती है और आप कैसे है वह सब भी | अगर किसी में कोई भी प्रकार की कमी है तो उसे पूरा करवाने की कोशिश करें| व्यक्तिगत सिफारिश पत्र लिखने पर कुछ सुझाव -Tips On Writing Recommendation Letters

  1.  लिखने से पहले कोई एक अच्छा सा फ़ॉर्मेट चुन ले और उसी के हिसाब से लिखे |
  2.   छोटी हि सही पर शुरुआत एक उत्साह और प्रशंसा के साथ करें
  3.  ये लिखना ना भूले कि आप उस व्यक्ति को कैसे जानते है |
  4.   सारी बातें साफ़ और स्पष्ट रूप से लिखे जैसे योग्यता , सफलताएँ , पढ़ाई आदि
  5.  आप उनके बारे कुछ अच्छा बताने के लिए उनकी तुलना भी कर सकते है | पर याद रहे वो कही किसी गलत दिशा में ना चली जाए |
  6.   कुछ भी बढ़ा चढ़ा कर ना लिखे क्योंकि ऐसा करना उनके लिए हानिकारक हो सकता है |
  7.   हो सके तो ये बताने की कोशिश करे की वो और नया सीखना चाहते है और कुछ सुधारने के लिए हमेशा तैयार है
  8.  जो भी लिखे वह सब सच हो और बिना घूमा फिरा के बात करे की कोशिश करें |
  9.   जितना हो सके उतना पात्र को एक सकारात्मक रूप देने कि कोशिश भी करे और उसे खत्म भी वैसे हि करें|
  10.   अगर आप चाहे तो इसे अपने बिज़नेस नाम और सिग्नेचर के साथ समाप्त कर सकते है |

कोई भी ऐसी बात का ज़िक्र ना करें जिससे वो व्यक्ति आने वाले समय में किसी दुविधा में पड़ जाए | इस पात्र का यह मतलब नहीं है की आप उनके बारे में सब कुछ अच्छा ही लिखेंगे चाहे ऐसा कुछ हो या ना

EXAMPLE:

जितना हो सके खुल कर बात करे और सारी बातों को स्पष्ट रूप से लिखे और ऐसे लिखे की पढ़ने वाले को सब कुछ आसानी से समझ जाए |

This was a guide on Tips On Writing Recommendation Letters one should read

Here are top 10 interview tips

Here is the link for knowing more in detail about recommendation letter

Rate this post

Leave a comment

Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
For Next Few Days, New Batches Are Not Available.
You Can Leave Your Query Here