Top 10 Interview Tips

Top 10 Interview Tips

top 10 Interview Tips

हर कोई सोचता है कि मुझे क्या जरूरत है इंटरव्यू और interview tips के बारे में सब कुछ जानने की | ये गलत भी नहीं है वैसे पर ऐसा सोचना गलत है | और कई बार आपका ऐसा सोचना हि काफ़ी है उस नौकरी से दूर ले जाने के लिए |

फिर कभी ऐसा भी हुआ होगा कि आपने तैयारी तो बोहोत करी थी और आपका इंटरव्यू भी बहुत अच्छा गया परन्तु आपको चुना नहीं गया | तो आइये जानते है कुछ ऐसी बातों के बारे में जो आपकी मदद करेगी उस नौकरी को पाने में

Here are the Top 10 Interview Tips

  1. उस कंपनी, इंडस्ट्री, या कोई भी संस्थान के बारे में सारी बाते जान लेवे और यह भी की आपके साथ में इस जॉब के लिए contestant और कौन है |
  2. कुछ ऐसे प्रश्न भी होंगे जो आपको पहले से पता होंगे तो उनकी तैयारी करे अच्छे ढंग से वैसे ही जैसे आप उनके सामने बोलने वाले है |
  3. आप किस लिए चुने गए है और आप वहाँ पर क्या करने वाले होंगे इसके बारे में अच्छे से जान लेवे | और अपनी योग्यताओं के बारे में सोचे और आगे जो करने वाले है आप क्या वह दोनों मिलते है यदी हाँ तो उस पर थोड़ा और ध्यान देने कि कोशिश करें |
  4. सबसे पहले तो आपको ये नौकरी क्यूँ चाहिए और इसका क्या कारण है क्योंकि ये जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है | और उस सबकी तैयारी करे ताकी आपको वहाँ पर कोई तकलीफ़ ना आए |
  5. Interviewer की चिंता और उसके पीछे छुपे आरक्षण को समझने कि कोशिश करे | क्योंकि ये आपको भी पता होता है की सिर्फ एक ही जने को नहीं चुना गया है इस इंटरव्यू के लिए |
  6. आपने अब तक जो भी और जहाँ पर भी काम किया है उसकी अपनी एक लिस्ट बना कर रखे और समय आने पर उसे इस्तेमाल भी करे |
  7. हमेशा ये कोशिश करे कि आप अपनी बातों से किसी को ठेस ना पहुँचाये | और जिससे भी मिले हमेशा उनसे सम्मान के साथ पेश आए |
  8. अभ्यास करना छोड़े | और हर उन बातों पर ध्यान दे जो आपको लगता है ज़रूरी है और आपसे पूछी जा सकती है |
  9. हमेशा ये कोशिश करे कि आप समय से पहले पहुँच जाए ताकि आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़े | अगर ऐसा नहीं हो सकता तो दिए हुए समय पर तो पहुँच ही जाए |
  10. हमेशा पॉजिटिव सोच रखे और ऐसे ही विचारों के साथ अपना इंटरव्यू ख़त्म करे |

Above were the Top 10 Interview Tips one must know before going for any interview

For getting more  info about job interview click on the below link:

https://en.wikipedia.org/wiki/Job_interview

Rate this post

Leave a comment

Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
Request Syllabus
For Next Few Days, New Batches Are Not Available.
You Can Leave Your Query Here