Top 10 Interview Tips
हर कोई सोचता है कि मुझे क्या जरूरत है इंटरव्यू और interview tips के बारे में सब कुछ जानने की | ये गलत भी नहीं है वैसे पर ऐसा सोचना गलत है | और कई बार आपका ऐसा सोचना हि काफ़ी है उस नौकरी से दूर ले जाने के लिए |
फिर कभी ऐसा भी हुआ होगा कि आपने तैयारी तो बोहोत करी थी और आपका इंटरव्यू भी बहुत अच्छा गया परन्तु आपको चुना नहीं गया | तो आइये जानते है कुछ ऐसी बातों के बारे में जो आपकी मदद करेगी उस नौकरी को पाने में –
Here are the Top 10 Interview Tips
- उस कंपनी, इंडस्ट्री, या कोई भी संस्थान के बारे में सारी बाते जान लेवे और यह भी की आपके साथ में इस जॉब के लिए contestant और कौन है |
- कुछ ऐसे प्रश्न भी होंगे जो आपको पहले से पता होंगे तो उनकी तैयारी करे अच्छे ढंग से वैसे ही जैसे आप उनके सामने बोलने वाले है |
- आप किस लिए चुने गए है और आप वहाँ पर क्या करने वाले होंगे इसके बारे में अच्छे से जान लेवे | और अपनी योग्यताओं के बारे में सोचे और आगे जो करने वाले है आप क्या वह दोनों मिलते है यदी हाँ तो उस पर थोड़ा और ध्यान देने कि कोशिश करें |
- सबसे पहले तो आपको ये नौकरी क्यूँ चाहिए और इसका क्या कारण है क्योंकि ये जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है | और उस सबकी तैयारी करे ताकी आपको वहाँ पर कोई तकलीफ़ ना आए |
- Interviewer की चिंता और उसके पीछे छुपे आरक्षण को समझने कि कोशिश करे | क्योंकि ये आपको भी पता होता है की सिर्फ एक ही जने को नहीं चुना गया है इस इंटरव्यू के लिए |
- आपने अब तक जो भी और जहाँ पर भी काम किया है उसकी अपनी एक लिस्ट बना कर रखे और समय आने पर उसे इस्तेमाल भी करे |
- हमेशा ये कोशिश करे कि आप अपनी बातों से किसी को ठेस ना पहुँचाये | और जिससे भी मिले हमेशा उनसे सम्मान के साथ पेश आए |
- अभ्यास करना न छोड़े | और हर उन बातों पर ध्यान दे जो आपको लगता है ज़रूरी है और आपसे पूछी जा सकती है |
- हमेशा ये कोशिश करे कि आप समय से पहले पहुँच जाए ताकि आपको किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े | अगर ऐसा नहीं हो सकता तो दिए हुए समय पर तो पहुँच ही जाए |
- हमेशा पॉजिटिव सोच रखे और ऐसे ही विचारों के साथ अपना इंटरव्यू ख़त्म करे |
Above were the Top 10 Interview Tips one must know before going for any interview
For getting more info about job interview click on the below link: