What Job You Should Do? /आपको क्या काम करना चाहिए?
What Job You Should Do?
आपको क्या काम करना चाहिए?
What Job You Should Do? /आपको क्या काम करना चाहिए?
बढ़ते competition और घर वालो के ताने सुन कर आप नौकरी तो कर लेते है पर दिल पर हाथ रख कर सोचो और बताओ की क्या आप उस 9-5 वाली job से खुश है, क्या आपको वो संतुष्टि मिली जो आप चाहते थे, क्या आप चैन की नींद सो पाते है ? ऐसे और भी बहुत सरे सवाल है और हो भी सकते है | इसका मतलब यह नहीं की आप सब छोड़ देवे और कुछ ना करे | बल्कि कुछ ऐसा करे जो आपके मन को संतुष्ट करे और आप खुश हो उससे और फीर आपके घर वाले जो सोचे उन्हें सोचने दे पर इससे आप खुश रह पाएंगे |
आपको क्या काम करना चाहिए उसके लिए कुछ टिप्स –
Tips for what job you should do?
- Examine your current role– अभी आप जहा पर नौकरी करते है उसमें यह देखे की ऐसा क्या है जो आपको सही नहीं लगता और आप ऐसी बदलना चाहते है | और क्या वह सब ठीक हो सकता है कुछ बदलाव से |
- Accept risk- आप जहा और जो करने का सोच रहे है वह पर थोड़ी बहुत रिस्क भी हो सकती है और अगर आने सोचा है कुछ ऐसा करने तो बिना घबराए आगे बढे और हिम्मत रखे रिस्क लेने की और उसकी ज़िम्मेदारी उठाने की भी |
- Identify benefits that fit you- फायदे कभी भी नुकसान देने के लिए नहीं होते है बल्कि आपके हित के लिए ही होते है | इससे आपको खुद के अंदर झांकने का मौका मिलता है और यह भी की आप इनका कितना और फायदा उठा सकते है कुछ बहुत अच्छा करके |
- Be an Informed Candidate– दुनिया में हर किसी को ऐसी नौकरी चाहिए जो उनको पसंद हो और कुछ ऐसे लोग जो उनकी कंपनी को नई उचाईयों तक ले जा सके | पर ऐसा कुछ होना थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं | और इसलिए अगर आप एक Informed Candidate है तो यह सब आपके लिए और आसान हो जाता है |
- Search strategically– एक बार जब आपने सब कुछ देख लिया है और जान लिया है कंपनी जॉब के बारे में तो एक बार फिर से यह सब करें और देखे की कही कुछ छूट तो नहीं गया है और क्या आप जो चाहते थे आपको वो मिला भी है नही |
कुछ भी नया शुरू करने से पहले या कोई भी job छोड़ने से पहले ये जान ले की क्या आपका ऐसा करना सही तो है कहो ऐसा ना हो की बाद में आपको पछताना पड़े | what job you should do? after that पर किसी को शुरू करने के लिए सबसे पहले ये जान लेवे की यह काम long-term या short-term वाला है और आपको इससे कितना फायदा होगा | और फिर भी कुछ समझ ना आए और किसी मुश्किल में है तो बेजिझक आप हमसे बात कर सकते है |
So these were some of the tips on what job you should do? आपको क्या काम करना चाहिए?